सहारनपुर, अक्टूबर 15 -- प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत मेधावी छात्रा खुशी को एक दिन के लिए एसडीएम (उप जिलाधिकारी) और छात्रा वीनस को तहसीलदार बनने का अवसर दिया गया। बुधवार को कस्बे के जनता इंटर कॉलेज की छात्रा खुशी ने तहसील कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और एसडीएम के रूप में दिनभर प्रशासनिक कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उन्हें संबंधित विभागों को निस्तारण के निर्देश दिए। दूसरी ओर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बेहट की कक्षा 8 की छात्रा वीनस को भी एक दिन का तहसीलदार बनाया गया। उन्होंने भी जनसमस्याएं सुनी। इस अवसर पर छात्रा खुशी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान से लड़कियों को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनने की प...