बिहारशरीफ, मई 30 -- सांसद ने हरी झंडी दिखाकर अजीमाबाद एक्सप्रेस को किया रवाना फोटो : अजीमाबाद एक्सप्रेस : राजगीर रेलवे स्टेशन पर अजीमाबाद एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सांसद कौशलेंद्र कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने गुरुवार की रात राजगीर से गुजरात के अहमदाबाद तक जाने वाली अजीमाबाद एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर राजगीर स्टेशन से रवाना किया। इससे स्थानीय लोगों में काफी खुशी है। यह ट्रेन 03203/04 राजगीर से पटना तक स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी। उन्होंने रेल मंत्री से मिलकर इसे राजगीर से अहमदाबाद तक आरक्षण के साथ चलाने की मांग की थी। इसे रेल मंत्री ने स्वीकार करते हुए अहमदाबाद तक चलने का भरोसा दिया था। सांसद ने बताया कि कपड़ा व्यवसायी, आभूषण व्यवसायी एवं विभिन्न प्रकार के व्यवसायियों को आए दिन गुजरात जाना पड़त...