प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 3 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। चिल्ड्रेन पैराडाइज स्कूल सगरा एवं रामकृपाल मिश्र इंटर मीडिएट कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय खेल महोत्सव के दूसरे दिन बालिकाओं का खासा दबदबा रहा। दूसरे दिन के खेल में वालीबॉल के फाइनल मुकाबले में शिवांश मिश्रा की टीम विजेता रही। वहीं, हॉकी स्नेचिंग में सीनियर वर्ग की छात्रा प्रिया भारती की टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया। लेमन रेस में खुशी तिवारी प्रथम रहीं। 200 मीटर की रेस में आयुष प्रथम रहे। बालिका रेस में श्रद्धा प्रथम रही। सीनियर वर्ग गोला फेक में सुभाष मिश्रा प्रथम रहे। वहीं बालिका कबड्डी में मोहम्मद अयान, सूरज सिंह, वसीम खान, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद उल्लाह, सल्तनत तिवारी, सुभाष पांडेय की टीम विजेता रही। रेफरी की भूमिका सूर्यभान वर्मा तथा रोहित यादव ने निभाई। शमशाद अहमद व शिवन...