बहराइच, जून 8 -- चर्दा। पैगम्बर हजरत इब्राहिम व हजरत इस्माईल के बलिदान के इस त्यौहार पर क्षेत्र में सुबह से ही रौनक रही। मस्जिदों व ईदगाहों में लोगों ने बकरीद की नमाज पढ़ी, खैर व बरकत के साथ मुल्क की सलामती की दुआएं मांगी। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को त्यौहार की मुबारकबाद दी। कस्बा में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मर्कज मस्जिद में लोगों ने सुबह 7 बजे अकीदत के साथ बकरीद की नमाज पढ़ी। कस्बा के नई बाजार ईदगाह, पुरानी बाजार ईदगाह समेत आस्ताना बाबा मासूम शाह कुट्टी, जमोग बाजार, बनकुरी, देवरा आदि ग्रामीण इलाकों में बकरीद पर्व पूरे उत्साह एवं परंपरागत तरीके से मनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...