लातेहार, अक्टूबर 20 -- बेतला प्रतिनिधि । यम दीपदान के साथ बीते रविवार को छोटी दिवाली सह नरक चतुर्दशी का पर्व संपन्न हो गया। रोशनी और खुशियों की दीवाली आज है। दीवाली को लेकर लोगों ने अच्छी तरह से साफ-सफाई कर घरों, मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों को रंगोली,फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से काफी आकर्षक ढंग से सजाया है। शाम होते ही दीयों की लौ और लाइटों की रंग-बिरंगी रोशनी से घर और गांव-गलियारे जगमगाने लगेंगे। बच्चों और युवाओं द्वारा आतिशबाजियां करने के साथ तथा घरों में मेहमानबाजी शुरू हो जाएगी। हालांकि पर्यावरण और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इसवर्ष सिर्फ और सिर्फ ग्रीन पटाखों को ही फोड़ने की सशर्त अनुमति दी है। वहीं दीवाली की खुशियों में कोई खलल न हो इसके लिए बरवाडीह पुलिस पूरी तरह चौकस और मुस्तैद है। पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए र...