धनबाद, फरवरी 22 -- निरसा, प्रतिनिधि। निरसा के खुशरी गांव स्थित शिव मंदिर व हरि मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 23 फरवरी से शुरू होगा। जो एक मार्च तक चलेगा। इससे पहले शुक्रवार को शुभ गंधाधिवास होगा। शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। शाम सात बजे से भजन-कीर्तन शुरू किया जाएगा। श्रीमद्भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक चलेगा। लोयाबाद (धनबाद) के श्रीश्री राधा कृष्ण प्रेम मंदिर के संस्थापक व कथा व्यास सुरेंद्र हरीदास जी प्रवचन करेंगे। एक मार्च को भागवत जी विश्राम, फूलों की होली व दो मार्च को पूर्णाहुति हवन व महाप्रसाद भंडारा का आयोजन होगा। कथा को सफल बनाने में बामापद मोदक, पप्पू सिंह, राजेश मोदक, अमरनाथ दे, परिमल मोदक, संजीत मोदक, विपिन मोदक, शिव शक्ति मंदिर कमेटी समस्त सदस्यों का सहयोग है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...