धनबाद, फरवरी 23 -- निरसा, प्रतिनाधि। श्रीश्री राधा कृष्ण सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा को लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा से पहले हरी मंदिर, दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर व हनुमान मंदिर होते हुए पोद्दारडीह रानी तालाब पहुंचा। जहां कलश में जल भर गया। इस विशाल तुलसी भागवत यात्रा में महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर कलश यात्रा में शामिल हुईं। भागवत तुलसी यात्रा ढोल, नगाड़ों, बैंड-बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से निकाली गई। कलश यात्रा इतनी भव्य थी कि उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां जहां से कलश यात्रा गुजरी, उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...