रामगढ़, जून 10 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । पीएम श्री उत्क्रमित हाई स्कूल मनुआ की छात्रा खुशबू कुमारी पिता सोरेन बेदिया का चयन सीसीएल में हो गया है। खुशबू कुमारी यहां दो वर्ष तक डीएवी पब्लिक स्कूल कांके रांची में पढ़ने, हॉस्टल में रहने और इंजीनियर बनाने के लिए कोचिंग सेंटर में सारी सुविधा सीएसआर फंड से सीसीएल की ओर से प्रदान की जाएगी। सीसीएल प्रत्येक वर्ष चालीस बच्चों का चयन कर पढ़ाने का काम करती है। सोमवार को खुशबू कुमारी और उसके पिता को विद्यालय में आयोजित समारोह में पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता और शिक्षकों ने प्रदान किया। साथ ही भविष्य में इंजीनियर बनने का आशीर्वाद दिया। प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि छात्रा खुशबू कुमारी काफी प्रतिभाशाली रही है। इन्हें ...