सहरसा, अगस्त 1 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। शहर के गंगजला रेलवे ढाला स्थित लाइट ओवरब्रिज के चालू होने का इंतजार खत्म होगा। गंगजला रेलवे ढाला स्थित लाइट ओवरब्रिज तीन अगस्त से चालू होगा। जनप्रतिनिधियों के हाथों इसका उदघाटन करते इसे चालू करने की तैयारी में रेल विभाग जुट गया है। लाइट ओवरब्रिज पर आवागमन चालू होने के बाद जाम की समस्या से लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी। लाइट ओवरब्रिज से दोपहिया वाहन और राहगीरों को आवाजाही करने की सुविधा मिलेगी। इसका उपयोग करते दोपहिया वाहन सवार और राहगीर बिना जाम में फंसे आवाजाही कर सकेंगे। हालांकि, जाम से राहत देने में यह कितना कारगर होगा इसका वास्तविक पता इसके चालू होने पर ही चलेगा। वैसे शहर के बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज बन जाने के बाद गंगजला ढाला स्थित फाटक को बंद करने की भी योजना है। गंगजला रेलवे ढाला ...