नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- बंपर डिस्काउंट के साथ नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, कावासाकी अपनी धांसू मोटरसाइकिल वर्सेस 650 पर 20,000 रुपये की छूट दे रही है। यह छूट 31 मई, 2025 या स्टॉक रहने तक वैलिड है। बता दें कि कैशबैक वाउचर लागू होने के साथ बाइक की कीमत 7.77 लाख रुपये से घटकर 7.57 लाख रुपये हो जाती है। आइए जानते हैं बाइक के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।दमदार है बाइक का पावरट्रेन कावासाकी वर्सेस 650 एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट में एक जाना-माना नाम है। इसमें पावरट्रेन के तौर पर 649cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 65.7bhp की अधिकतम पावर और 61Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह भी पढ़ें- लपक लो डील! इन 6 इलेक्ट्रिक टू-व...