नई दिल्ली, जनवरी 29 -- कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने साल 2023 में अल्ट्रोज CNG (Altroz CNG) को भारतीय बाजार में उतारा था। अब यह कार अपने फेसलिफ्ट अवतार में भी बिना किसी बड़े बदलाव के बिक्री के लिए उपलब्ध है। जहां कंपनी अब तक इसके अपडेटेड वर्जन का ARAI माइलेज नहीं बता रही है। लेकिन, अब इसकी रियल माइलेज रिपोर्ट सामने आ गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- देश के बाहर नंबर-1 बन गई ये मारुति कार, यहां ‌Rs.2 लाख का डिस्काउंट भी हुआ बेअसर! टाटा अल्ट्रोज CNG (Altroz CNG) के पुराने मॉडल के लिए टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 26.2 km/kg का माइलेज दावा किया था। हालांकि, फेसलिफ्ट वर्जन के लिए अभी तक कंपनी ने कोई नया आधिकारिक आंकड़ा शेयर नहीं किया है। शहर में माइलेज कारवाले (Carwale) वेबसाइट द्वारा किए गए माइल...