प्रयागराज, जून 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। खुल्दाबाद में एक युवक ने बुधवार शाम फांसी लगाकर जान दे दी। उसकी पत्नी ने 13 दिन पहले ही बेटी को जन्म दिया था। विशाल के आत्मघाती कदम से परिवार में खुशियों का माहौल अचानक गम में तब्दील हो गया। विशाल ने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में परिजन भी कुछ बता नहीं सके। पुलिस मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। चकनिरातुल चौफटका निवासी रमेश यादव का इकलौता बेटा 33 वर्षीय विशाल यादव एलएलबी की पढ़ाई पूरी कर कोतवाली क्षेत्र के एक कपड़े की दुकान में काम करता था। वह बुधवार को काम पर नहीं गया था। शाम लगभग सात बजे उसके चचेरे भाई आदित्य ने कबूतरों को दाना डालने के लिए विशाल को दो बार फोन किया, लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद आदित्य ने विशाल की मां को फोन कर उससे बात कराने की बात कही। विशाल की मां उ...