अमरोहा, जुलाई 1 -- परिषदीय विद्यालयों का ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद मंगलवार को स्कूलों के खुलने से विद्यालयों में चहल-पहल दिखी। बैग लेकर निकले छात्र-छात्राओं के चेहरे पर रौनक दिखी। स्कूल पहुंचे छात्र-छात्रा उत्साहित नजर आए। शिक्षकों ने तिलक लगाकर स्वागत किया। स्कूलों को भव्य रूप से सजाया भी गया। गौरतलब है कि बीती 20 मई से बेसिक स्कूलों में ग्रीष्माकालीन अवकाश चल रहा था। मंगलवार से जिले के सभी बेसिक स्कूल अपने निर्धारित समय पर खुल गए, चहल-पहल लौट आई है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में सुबह सात बजे से ही छात्र-छात्राओं का आना शुरू हो गया। साढ़े सात बजे तक छात्रों की अच्छी-खासी संख्या हो गई। शिक्षक भी समय से उपस्थित हुए। जिला मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्कूल में भी चहल-पहल रही। उत्साह का माहौल रहा। छात्र-छात्राओं ने कहा कि अब पढ़ा...