लखनऊ, दिसम्बर 26 -- लखनऊ। कोहरे का असर दिल्ली और पश्चिम यूपी से लखनऊ आने वाली अधिकतर बसों पर पड़ रहा है, जिससे यह बसें चार से पांच घंटा की देरी से पहुंच रही हैं। लखनऊ से देर शाम को जाने वाली बसें भी कोहरे के कारण दो से तीन घंटा की देरी से रवाना की जा रही हैं। ऐसे में यात्रियों को खुले में बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए आलमबाग में तो व्यवस्था है पर चारबाग में यात्रियों को प्लेटफार्म पर बने बेंच पर ही बैठना पड़ रहा है। अलाव की भी यहां व्यवस्था नहीं है। कैसरबाग में वेटिंग एरिया बना है जो कि चारों तरफ से पैक है। उधर, दिल्ली और पश्चिम यूपी से आगरा एक्सप्रेस वे से होकर आने वाली 40 से अधिक बसें शुक्रवार को चार से पांच घंटा की देरी से आईं। इसके अलावा गोरखपुर, देवरिया, बनारस, मेरठ, सहारनपुर, दिल्ली, बागपत, इटावा, ...