झांसी, जनवरी 6 -- अपर नगर आयुक्त ने नगर की साफ-सफाई, रैन बसेरों एवं अलाव को लेकर संबंधित विभागों की बैठक की। जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कोई भी व्यक्ति फुटपाथ पर सोता न दिखाई दे। यदि कोई दिखाई देता है तो उसे तुरंत समीपवर्ती रैन बसेरे में पहुंचाया जाए।बैठक में अपर नगर आयुक्त राहुल यादव ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि वार्डों में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए। शौचालय तथा टॉयलेट में निरन्तर सफाई कार्य किया जाए। सफाई अभियान चलाने से पहले इसकी योजना तैयार की जाए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी निरन्तर भ्रमण कर सफाई व्यवस्था दुरूस्त करें। स दौरान उन्होंने पशु कल्याण अधिकारी/प्रभारी रैन बसेरा को रैन बसेरों का निरन्तर निरीक्षण करने को कहा। साथ ही रैन बसेरों के लिए अवर अभियन्ताओं एवं सफाई निरीक्षकों की ड्यू...