बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- खुले में शौच से फैलती है बीमारी शौचालय का करें उपयोग, रहें निरोग बिन्द में 2 महादलित परिवार को नवनिर्मित शौचालय किया सुपूर्द विश्व शौचायल दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक फोटो : बिंद टॉयलेट : बिन्द के रसलपुर गांव में बुधवार को महादलित परिवार को शौचालय सुपूर्द करते मुखिया वंदना सिन्हा व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड की लोदीपुर पंचायत के रसलपुर गांव में बुधवार को विश्व शौचालय दिवस मनाया गया। प्रखंड समन्वयक सूरज कुमार राम व मुखिया कुमारी वंदना सिन्हा ने केक काटकर लोगों को शौचालय का महत्व बताया। कहा कि खुले में शौच से बीमारी फैलती है। इसलिए सबों को शौचालय का उपयोग करना चाहिए। इससे हमसभी निरोग रहेंगे। मुखिया सिन्हा ने महादलित परिवार सोनमंती देवी व तेतरी देवी को नवनिर्मित शौचालय की चाभी सौंपी। स्वच्छ भारत मिशन के स्...