देवरिया, दिसम्बर 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के गायत्री मंदिर के समीप सड़क किनारे खुले में रखे गए ट्रांसफार्मर के चपेट में आने से शनिवार की शाम को एक गाय की मौत हो गई। गाय घूमते- घूमते ट्रांसफार्मर के समीप पहुंच गई थी, जहां वे हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गई। शहर के देवरही मंदिर के पास के रहने वाले प्रमोद यादव की गाय शनिवार की शाम को देवरिया- कसया बाईपास रोड पर गायत्री मंदिर के समीप खुले में रखे गए ट्रांसफार्मर के पास पहुंच गई। जहां वे हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गयी और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इसकी जानकारी होने के बाद गौ-पालक प्रमोद पहुंचे और इसकी जानकारी विद्युत विभाग को दी। मामले में प्रमोद ने विभाग के संबंधित जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होने मुआवजे की मांग भी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...