फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 5 -- फर्रुखाबाद। कस्बा मोहम्मदाबाद में स्थित कोतवाली जाने वाले मार्ग पर लगे ट्रांसफार्मर के आसपास जाली न लगे लगाए जाने के कारण कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है l l कोतवाली जाने वाले रास्ते के किनारे ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है l जिसमें रोड के तरफ जाली नहीं लगी है l वही विद्युत पोल पर बांस बांधकर बंच केबलों के बीच जंपर लगाए गए हैं l ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड पड़ने के कारण कभी कभी चिंगारी उठती है जिससे रास्ते से निकलने वाले राहगीरों के साथ कभी भी हादसा हो सकता है l बांस में तार लगाकर जंपर जोड़े जाने से बारिश में कभी भी बांस गीला होने पर करंट पोल में उतर सकता है जो एक बड़े हादसे का रूप ले सकता है l वही नन्हे मुन्ने बच्चे जाली न लगे होने के कारण खेलते समय एक बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं आसपास के वासिंदो ने बताया की कई ब...