फिरोजाबाद, जून 22 -- स्वास्थ्य को लेकर मीट विक्रेता गंभीर नहीं हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की सख्त हिदायत के बाद भी शहर की तमाम गलियों में खुले में मीट की बिक्री हो रही है तो इससे संक्रमण फैलने का भी अंदेशा बना रहता है। उपनिरीक्षक अजय कुमार हमराहों के साथ में गश्त पर थे। जाटवपुरी चौराहा के निकट पहुंचने पर जानकारी मिली कि सागर होटल के निकट नल वाली गली में तीन व्यक्ति खुलेआम सड़क किनारे मांस बेच रहे हैं। इससे आम जनता को परेशानी हो रही है। इस पर उपनिरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच की तो खुले मांस की बिक्री होते हुए दिखाई दी। इन्होंने अपने नाम हयात, रहीस एवं अमन निवासी सागर होटल के निकट स्थित गली बताया। खुले में बिक रहे मांस से संक्रमण का खतरा देख इसे गड्ढा खुदवा कर नष्ट कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...