गाजीपुर, जून 1 -- गाजीपुर। थाना क्षेत्र दुल्लहपुर के जलालाबाद स्थित गौशाला की स्थिति बेहद खराब है। संचालकों की ओर से मृत पशुओं को आसपास ही फेक दिया जा रहा है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आसपास के लोगों ने बताया कि मृत पशुओं के दुर्गंध से यहां पर रहना मुश्किल हो गया है। उन्होने उच्चाधिकारियों से गुहार लगायी कि जल्द ही इसका निस्तारण कराया जाय। पशु चिकित्सा अधिकारी जखनिया ने इस मामले को गंभीर बताया कहा कि जल्द ही जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...