मधुबनी, अप्रैल 5 -- खजौली। शक्षिा विभाग में सुधार होने के लागतार दावा किया जा रहा है लेकिन अभी भी कई वद्यिालय बुनियादी सुविधाओं से कोसो दूर है। इसका उदाहरण है खजौली प्रखंड के मध्य वद्यिालय कन्हौली-सह- उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक स्कुल कन्हौली है। जहां के छात्रों को वद्यिालय भवन नसीब नहीं है। आज के दिन में भी वद्यिालय में नामांकित छात्र-छात्रा एक नीजी व्यक्ति के आम व बांस के बगीचा में डेस्क-बेंच लगाकर पढ़ने को मजबूर है। खासकर बरसात के दिनों में वद्यिालय का पठन-पाठन ठप हो जाता है। वद्यिालय प्रशासन की ओर से स्थानीय विधायक, सांसद, शक्षिा विभाग प्रखंड स्तर के अधिकारी से लेकर अपर सचिव तक पत्राचार किया गया है, लेकिन सब के सब खोखला सावित हुआ।दो कमरे के सहारे है वद्यिालय में नामांकित 822 छात्र वद्यिालय के प्रधानाध्यापक धैर्यनाथ चैधरी ने बताया कि इस व...