फरीदाबाद, सितम्बर 11 -- फरीदाबाद। बीके अस्पताल में मरीजों की गोपनीय जानकारी खतरे में पड़ गई है। सीएमओ कार्यालय के ठीक सामने स्थित पार्क में मरीजों के पुराने दस्तावेज खुले में पड़े हुए मिले हैं। इनमें मरीजों के मोबाइल नंबर, घर का पता, आधार कार्ड की प्रतियां, मेडिकल रिपोर्ट्स सहित अन्य संवेदनशील जानकारी शामिल है। दस्तावेजों की हालत देखकर साफ है कि ये करीब पांच साल पुराने हैं, लेकिन इन्हें सुरक्षित तरीके से नष्ट करने की बजाय खुले में फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों और अस्पताल आने वाले मरीजों ने जब इन दस्तावेजों को देखा तो हैरानी जताई। कई लोगों ने इसे निजता के हनन का गंभीर मामला बताया और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। यह घटना यह दिखाती है कि मरीजों की गोपनीय जानकारी को सुरक्षित रखने को लेकर अस्पताल प्रशासन कितनी गंभीरता बरत रहा है। स...