सिद्धार्थ, अक्टूबर 8 -- सिद्धार्थनगर। डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि कोई भी ट्रांसफार्मर खुले में नहीं होना चाहिए। उन्होंने खुले में रखे ट्रांसफार्मर पर जाली लगाने के लिए 11 अक्टूबर तक प्रस्ताव उपलब्ध कराने व स्कूलों के ऊपर से गुजरे बिजली तार को हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि बिजली से संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराएं। कोई भी मामला लंबित नहीं होना चाहिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता, एसडीओ व जेई को निर्देश दिया कि अपना मोबाइल नंबर जनता को दें और उनका फोन भी उठाएं। अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं का निस्तारण कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...