फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 20 -- शमसाबाद, संवाददाता। धान क्रय केंद्र पर खुले में धान की बोरियां रखी हुयी हैँ।गोदाम फुल हो चुका है। ऐसे में यदि कहीं मौसम बिगड़ा तो बड़ा नुकसान हो जायेगा। इसको लेकर जिम्मेदार गंभीर नही हो रहे हैं। शमसाबाद में धान क्रय केंद्र हैजहां धान के साथ साथ मक्का और बाजरा भी खरीदा जा रहा है। धान क्रय केंद्र पर गोदाम फुल हो चुकी है जिसके कारण धान की बोरियां खुले में रखी हैं। कुछ बोरियों के ऊपर पालीथिन पड़ी है जबकि कई बोरियां खुले में रखी हुयी हैं। ऐसे में डर है कि कहीं मौसम बिगड़ा तो नुकसान हो सकता है। कर्मचारी उपदेश ने बताया कि धान की बोरियों को हटवाने का काम हो रहा है। ट्रक से धान की बोरियों को दूसरी जगह भेजा जा रहा है। फिलहाल पालीथिन धान की बोरियों पर डाली गयी है जिससे कि अब जो सर्दी का मौसम है उससे कोई समस्या न रहे। धान ...