बस्ती, मई 5 -- बस्ती, हिटी। नगर पालिका क्षेत्र के खुले नाले राहगीरों के जान के दुश्मन बन गए हैं। कब कौन राहगीर खुले और जर्जर नाले का शिकार हो जाए कहना मुश्किल है। कुछ ऐसा ही हुआ सोमवार को जब पिकौरा शिवगुलाम मोहल्ले से गुजरे बड़े नाले में एक कार अनियंत्रित होकर जा गिरी। यह देख लोग वहां पहुंचे। मदद के जरिये कार सवारों को निकाला। किसी तरह जान बची। हुआ यह कि पिकौरा शिव गुलाम, मंगला कॉलोनी मालवीय रोड पर पेट्रोल पंप के सामने से पचपेड़िया तक गए नाले में सोमवार भोर के वक्त एक आल्टो कार नाले में गिर गई। कार चला रहे मनोज श्रीवास्तव (45) निवासी मंगला कालोनी अपने बेटे के साथ कहीं गए थे। भोर में घर वापस लौटते वक्त गहरे खुले नाले में कार चली गई और पलट गई। इससे दोनों उसमें फंस गए। आनन-फानन में पहुंचे लोगों ने मदद कर दानों को बाहर निकाला और बड़ी दुर्घटना ...