हाथरस, नवम्बर 15 -- हाथरस। शहर के तालाब चौराह स्थित आगरा रोड पर ओवरब्रिज के सर्विस रोड खुले पड़े नाले में आए दिन लोगों के गिरने की हो रही घटना थमने का नाम नहीं ले रहीं। शनिवार की दोपहर को केंद्रीय विद्यालय के बाहर खुले नाले में एक व्यक्ति गिर गया। यह देख वहां मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर दुकानदार और राहगीर एकत्रित हो गए। लोगों ने जैसे-तैसे नाले में गिरे युवक को बाहर निकाला। हिन्दुस्तान के शुक्रवार के अंक के बोले हाथरस में तालाब चौराह स्थित सर्विस रोड के किनारे और केंद्रीय विद्यालय के बाहर खुले नाले की समस्या को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। साथ ही आए दिन खुले नाले में लोगों के गिरने की हो रही घटना का भी जिक्र किया था। खुले नाले की वजह से आए दिन हो रहे हादसे का सिलसिला जारी है। शनिवार की दोपहर को एक व्यक्ति सर्विस रोड के किनारे से ...