मऊ, अगस्त 28 -- मऊ। शहर कोतवाली क्षेत्र के बरपुर मोहल्ला स्थित सम्राट गेट के पास बुधवार देर शाम बाजार से घर वापस लौटते समय 42 वर्षीय एक युवक की खुले नाले में गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना गुरुवार की सुबह होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया। उधर शव कब्जे में लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बरपुर निवासी 42 वर्षीय राजन सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह बुधवार की शाम को बाजार कुछ लोगों से मिलने के लिए गए थे। देर शाम को वह बाजार से वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान बरपुर मुहल्ला स्थित सम्राट गेट के पास अंधेरा होने के कारण खुले नाले में गिर गए। खुले नाले में गिरने के बाद युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह जब लोग टहलने के लिए निकले तो नाले में युवक का शव देखकर प...