भागलपुर, सितम्बर 20 -- भागलपुर। इन दिनों भागलपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हाल के दिनों में रेलवे स्टेशन पर कई व्यक्ति के कटने से मौत हुई। बावजूद प्रतिदिन भारी संख्या में यात्री पटरी पार कर ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे हैं। शुक्रवार की दोपहर भागलपुर-मुजफ्फरपुर ट्रेन पकड़ने के लिए काफी संख्या में यात्री पटरी पार कर रहे थे। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या 1 पर तैनात आरपीएफ के जवान मूकदर्शक दिख रहे थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि प्रतिदिन पटरी पार करने वालों से फाइन लिया जा रहा है। यात्री पटरी पार नहीं करें, इसपर विशेष निगरानी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...