गुड़गांव, नवम्बर 8 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। प्रशासन द्वारा दिवाली के संबंध में जारी किए गए दिशा-निर्देशों की अवहेलना करते हुए शहर की न्यू कॉलोनी इलाके में सड़क पर खुलेआम स्काई शॉट (रॉकेट) चला रहे एक 30 वर्षीय युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सब इंस्पेक्टर (पीएसआई) आकाश टीम के साथ न्यू कॉलोनी गुरुग्राम स्थित गुरुद्वारा के पास गश्त पर थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक युवक सरेआम रोड पर तेज आवाज वाले रॉकेट चला रहा था। पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान पारस कुमार निवासी गांधी नगर, गुरुग्राम के रूप में हुई। पीएसआई आकाश ने बताया कि युवक ने जिला आयुक्त द्वारा दिवाली के मद्देनजर जारी किए गए एहतियाती निर्देशों और सरकारी आदेशों का उल्लंघन किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शहरवासियों को चे...