हरदोई, फरवरी 15 -- हरदोई/सांडी, संवाददाता। लाखों की सरकारी धनराशि खर्च कर कस्बे में निकलने वाले कूड़े के निस्तारण के लिए नवनिर्मित केन्द्र करीब डेढ़ साल से उद्घाटन नहीं हो पाने से संचालित नहीं हो पाया है। दूसरी ओर नगर पालिका के सफाईकर्मी रोज निकलने वाले कूड़े को खुलेआम आग से जलाकर नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलबाड़ कर रहे हैं। सांडी नगर क्षेत्र में करीब चार साल पहले भूमि नहीं मिलने पर तहसील प्रशासन की तरफ से बघराई में नगर पालिका को मिली भूमि पर लाखों खर्च कर एमआरएफ सेंटर का निर्माण शुरू किया गया। करीब डेढ़ साल पहले एमआरएफ सेन्टर में नई मशीनें लगाने के साथ ही बिजली कनेक्शन भी करा दिया गया। पालिका प्रशासन की ओर से कस्बे से निकलने वाले कूड़े को सेन्टर तक पहुंचाने के लिए कई महीने पहले आधा दर्ज न से अधिक लोडर भी खरीद लिए। लेकिन चालक नहीं मिलने से ...