अल्मोड़ा, जनवरी 8 -- स्याल्दे। ब्लॉक के खाल्यों ग्राम पंचायत की गुरुवार को खुली बैठक हुई। बैठक में ऊर्जा निगम की लापरवाही का मुद्दा छाया रहा। इस दौरान एक ग्रामीण ने बताया कि ऊर्जा निगम ने उन्हें एक लाख रुपये का बिल थमा दिया। बैठक में गांव और ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। गांव के विकास के लिए प्रस्ताव भी मांगे गए। सर्वसम्मति से प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। बैठक के दौरान प्रधान पूजा बेलवाल और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आनन्द रावत ने लोगों की समस्याएं पूछी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...