कौशाम्बी, मई 14 -- विकास खंड भगवतपुर के अकबरपुर मिर्जापुर गांव में मंगलवार को खुली बैठक आयोजित की गई। ग्राम प्रधान पदम सिंह समेत ब्लॉक के अधिकारियों की मौजूदगी में कोटेदार का चयन किया गया। इस दौरान कोटेदार पद के लिए चुनाव में शैलेंद्र कुमार, छोटे मियां और चंद्रिका प्रसाद खड़े हुए। चुनाव शुरू होने से पहले ही शैलेंद्र कुमार और छोटे मिंया ने अपना नाम वापस ले लिया। ऐसे में चंद्रिका प्रसाद निर्विरोध कोटेदार चुन लिए गए। 14 साल बाद गांव में कोटे की दुकान खुलने पर ग्रामीणों में प्रसन्नता छा गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...