बागेश्वर, दिसम्बर 15 -- गरुड़। टीट बाजार में जल जीवन मिशन की खुली पाइप लाइन से पानी की लीकेज और दुपहिया वाहनो के रपटने की घटनाएं आए दिन घट रही हैं। पानी की कीमत गरुड़ वासी भली भाती जानते हैं एक ओर नलों में पानी बमुश्किल आता है कभी आ भी जाए तो लीकेज से नालों में और रास्तों में बहता रहता है। ग्रामीण मनोज कुमार ने बताया कि विभाग को कई बार सूचित कर दिया है लेकिन खुले पाइपों की सुध कोई नहीं लेता, खुले पाइप नाली में और सड़क में बीचों बीच पड़े हैं। दुपहिया वाहन इन पाइपों में आए दिन रपट रहे हैं। ग्रामीण गुड्डू जोशी, अनिल जोशी, लक्की वर्मा, संजय, विनय लोहनी आदि ने बताया कि जल जीवन मिशन की योजना शुरू से खुले में बिछाई गई है। जल संस्थान की जेई, अंजली नेगी ने बताया कि टीट बाज़ार जल जीवन मिशन की लाइन को अंडरग्राउंड करने के लिए टेंडर हो चुके हैं, जल्द ...