उरई, मई 5 -- उरई। कई महीनों से शहर के दूरसंचार विभाग के गेट नंबर 3 के पास बने सीवर के चैंबर की जाली टूट जाने से वह खुला हुआ है जिसके चलते उसमें आए दिन वहां आते जाते लोग सीवर के इस गड्ढे मैं गिरकर घायल हो जाते है। इस गड्ढे को बंद करने के लिए दूरसंचार विभाग की ओर से पालिका को कई बार पत्र लिखा जा चुका है। लेकिन अभी तक यह गड्ढा बंद नहीं हुआ है। शहर में इन दिनों कई ऐसी जगह है जहां पर सीवर के चैंबर खुले हुए हैं और लोग उनमें गिरकर घायल हो जाते हैं। वहीं पालिका के लापरवाही कर्मचारी उनकी ओर ध्यान नहीं देते हैं। इसके चलते यह हादसे दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। वहीं शहर के दूरसंचार विभाग जो की कालपी रोड स्थित है। जहां के गेट नंबर 3 का चैंबर खुला पड़ा है। जिसके चलते उस गड्ढे में आए दिन कोई ना कोई वहां से वाहन निकालते समय फंस जाता है और लोग गिरकर गंभीर ...