गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- गाजियाबाद। खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी दूध को लेकर अभियान चलाया है। इसके लिए चार टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर सोसाइटियों में खुले दूध की प्राथमिक जांच कर रही हैं। जिला अभिहित अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि टीमें गोविंदपुरम, शास्त्रीनगर, संजयनगर, क्रॉसिंग रिपब्लिक, इंदिरापुरम और वैशाली आदि क्षेत्रों की सोसाइटियों से नमूने ले रही हैं। अभियान एक महीने तक संचालित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...