वाराणसी, दिसम्बर 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। लक्ष्मणपुर (शिवपुर) के शारदा विहार कॉलोनी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री 45 वर्षीय अनुपमा उर्फ सीता की हत्या में शिवपुर पुलिस के खुलासे पर परिजनों ने सवाल उठाया है। कहा है कि अवैध संबंध की बात गलत है। आरोपी युवक ने लूट के लिए हत्या की। इस घटना में उसकी पत्नी भी शामिल थी। बता दें कि एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कादयान ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में घटना का खुलासा किया था। बताया था कि मीरापुर बसहीं निवासी मोहित यादव ने पत्नी नवलपुर बसहीं निवासी अंजलि चौहान के साथ मिलकर हत्या की। बताया था कि अनुपमा बच्चे पैदा करने के लिए मोहित यादव पर संबंध बनाने का दबाव बनाती थी, इसलिए उसने हत्या की। उधर पति शैलेश कुमार पटेल एवं अन्य परिजनों का कहना है कि पुलिस के डर से आरोपी ने उल्टे-सीधे बयान दिए। अनुपमा...