बिजनौर, जनवरी 19 -- स्योहारा। क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी समेत बड़ी मात्रा में चोरी किया गया घरेलू सामान, गैस सिलेंडर, बैटरियां व चांदी के बर्तन बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार 17 जनवरी को मोहल्ला मुस्लिम चौधरियान निवासी रुखसार पत्नी फहीम अहमद ने थाना स्योहारा में तहरीर दी थी कि अज्ञात चोरों ने उसके घर में चोरी कर ली है। इसी दिन ग्राम कुरी बांगड़ निवासी चांद बाबू ने भी कोल्हू से इन्वर्टर और बैटरी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों मामलों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे। पुलिस ने फरमान पुत्र अशरफ और शानू उर्फ शहनवाज पुत्र अकरम को गिरफ्तार कर पूछतातछ की तो आरोपियों ने चोरी में हाथ स्वीकार किया। अधिकांश सामान पुलिस ने बरामद...