नवादा, जुलाई 5 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की मुफस्सिल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की एसआईटी ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई लूट की एक घटना का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। एसआईटी ने घटना में शामिल दो आरोपितों को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को छापेमारी कर दबोच लिया। इनमें एक विधि विरुद्ध किशोर बताया जाता है। इनके पास से लूटी गयी बाइक व मोबाइल बरामद की गयी है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बहेड़ा गांव के बिपिन कुमार उर्फ छोटू कुमार के रूप में की गयी है। वह बहेड़ा गांव के मिथिलेश प्रसाद का बेटा बताया जाता है। नवादा सदर एसडीपीओ-02 सुनील कुमार की मॉनिटरिंग में छापेमारी में मुफस्सिल एसएचओ मृत्युंजय कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे। एसडीपीओ ने प्रेस ब्रीफिंग ...