बुलंदशहर, अगस्त 21 -- यात्रियों की मांग पर खुर्जा से बुलंदशहर होते हुए नोएडा के लिए रोडवेज बस का संचालन शुरू हाे गया। जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। यात्रियों की मांग पर खुर्जा से बुलंदशहर होते हुए नोएडा सेक्टर-37 के लिए रोडवेज बस शुरू की गई है। बुधवार को बस का संचालन भाजपा विधायक मीनाक्षी सिंह ने हरी झंडी दिखाते हुए किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजना संचालित कर रही है और उनका लाभ भी सभी को मिल रहा है। वहीं एआरएम ने बताया कि यह बस सुबह 7:30 बजे खुर्जा से चलेगी। साथ ही आठ बजे बुलंदशहर होते हुए सुबह दस बजे नोएडा पहुंचेगी। वहीं वहां से वापसी में 10:30 बजे नोएडा से चलकर 12:30 बजे बुलंदशहर के नए बस स्टैंड पर पहुंचेंगी। साथ ही एक बजे खुर्जा होते हुए दो बजे तक अलीगढ़ जाएगी और वहां से खुर्जा आएगी। बस के सं...