लातेहार, दिसम्बर 5 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के खुरा पंचायत सचिवालय में केंद्र से संचालित वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन की शुक्रवार को सोशल ऑडिट की गई। ऑडिटर टीम ने पेंशन भुगतान की स्थिति ,योग्य लाभुक आदि की सोशल ऑडिट की। लगभग 300 लाभुकों को पेंशन की ऑडिट करनी थी, लेकिन ज्यादातर लाभुको के नही आने के कारण उनकी पेंशन की सोशल ऑडिट नही हो सकी। लगभग 30 लाभुक ही ऑडिट के लिए उपस्थित हो पाए थे। बता दे कि इससे पहले भी जो पेंशन की ऑडिट हुई थी, उसमे भी कई लाभुक नही आ सके थे। इससे ऑडिटर टीम को पेंशन की ऑडिट करने में काफी दिक्कत हुई थी। मुखिया जितेंद्र सिंह ने भी बहुत कम लाभुकों की पेंशन की ऑडिट होने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...