शाहजहांपुर, फरवरी 26 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एसपी राजेश एस. के साथ की। उन्होंने कहा कि मंदिरों में आने-जाने का रास्ता सही करा दिया जाए। ईओ को नगरीय क्षेत्रों, डीपीआरओ को ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। एसडीएमों एवं सीओ को निर्देश दिए कि शोभायात्रा व मंदिर आने जाने वाले मार्गों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखे। मंदिरों पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पुलिस बल की पर्याप्त ड्यूटी लगाने को एसडीएम को कहा। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को सीसीटीवी कैमरे, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, पार्किंग, पीने हेतु पानी, शौचालय, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महाशिवरात्रि पर मंदिरों में जलाभिषेक को लेकर आने वाले श्रद्धालुओं को...