मधेपुरा, मई 23 -- आलमनगर एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय खुरहान के खेल मैदान में शुक्रवार से तीन दिवसीय अनुमंडल स्तरीय खेल महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। खेल महोत्सव का आयोजन मुखिया मंजु देवी के पुत्र व उच्चतम न्यायालय के वरीय अधिवक्ता मुरारी प्रताप सिंह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयोजन का शुभारंभ डीएम तरजोत सिंह, डीआईजी मनोज कुमार और एसपी संदीप सिंह करेंगे। जबकि खेल महोत्सव का समापन पर 25 मई की शाम होगी। कार्यक्रम में आतंकवाद निरोधक दस्ता के अध्यक्ष एमएस बिट्टा, मुख्यमंत्री के सलाहकार सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, आईजीआईएमएस के डायरेक्टर बिंदेय कुमार, सांसद दिनेश चंद्र यादव, विधायक सह विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, दिल्ली के विधायक संजीव झा सहित अन्य राजनेता व पदाधिकारी शामिल रहेंगे। मुरारी प्रताप ...