सीतापुर, मई 24 -- महमूदाबाद, संवाददाता। महमूदाबाद की ग्राम पंचायत खुरवल में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान रिक्त थी। दो बार खुली बैठक में सुरक्षा व्यवस्था न मिलने के चलते चुनाव निरस्त हो चुका था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार की सुबह 11 बजे निर्धारित समय के मुताबिक बैठक शुरू हुई। खुली बैठक में कोटे की दुकान के लिए मन्नीलाल व अबीदुन ने नामांकन किया। दोनों के समर्थकों की लाइन लगाकर गिनती करवाई गई। मन्नीलाल को 489 तथा अबीदुन को 214 लोगों का समर्थन मिला। मन्नी लाल को 275 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान अलीसुन ने की। खुली बैठक सकुशल संपन्न करवाने के लिए एडीओ पंचायत रामवीर वर्मा, सचिव बृजेश यादव, आशीष यादव, आलोक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...