रिषिकेष, अक्टूबर 4 -- पशुपालन विभाग ने खुरपका-मुंहपका रोग से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत 17 नवंबर तक गांव-गांव जाकर पशुओं का टीकाकरण किाय जायेगा। शनिवार को मोहनचट्टी पशु चिकित्सालय से यमकेश्वर ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान ने अभियान का शुभारंभ किया। यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत पशुओं के टीकाकरण के लिए 8 टीमें गठित की गईं, जो गांव-गांव जाकर पशुओं का टीकाकरण करेगी। शनिवार को टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। पशु चिकित्सा अधिकारी यमकेश्वर अवधेश श्रीवास्तव ने बताया कि यमकेश्वर ब्लॉक के सभी गांव में पशु विभाग की टीम गांव-गांव जाकर पशुओं का टीकाकरण करेगी। यमकेश्वर में लगभग 14 हजार बड़े पशु गाय, भैंस और 11 हजार बकरियों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसे पशु विभाग द्वारा समय सीमा पर पूरा किया जाएगा। इस मौके पर अजय रावत, अरुण जु...