उत्तरकाशी, अक्टूबर 4 -- विश्व पशु दिवस पर पशुपालन विभाग ने रामा सिराईं व कमल सिरांई पट्टी के गांव-गांव में पशुओं में लगने वाली खुरपका एवं मुंहपका, थनेला आदि गंभीर बीमारियों के रोकथाम व उपचार को टीकाकरण अभियान शुरू किया। शनिवार को छिबाला गांव व नगर पालिका के वार्ड 7 से टीम ने टीकाकरण की शुरुआत की जबकि उत्तराखंड में पहले से भी सातवें चरण का गांव-गांव टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में प्रखंड की न्याय पंचायतों चंदेली, गुंदियाट गांव व खडक्यासेम के अंतर्गत 45 ग्राम पंचायतों में 10 हजार बड़े दुधारू पशुओं व 15 हजार छोटे पशुओं को खुरपका, मुंहपका आदि बीमारियों के रोकथाम को टीके लगाये जायेंगे। पशुपालन विभाग ने पशुओं की रक्षा व अधिकारों को संवेदनशीलता बढ़ाना, मानव-पशु सहअस्तित्व को प्रोत्साहित करना का संकल्प लेने का आह्वान किया। पशु चिकित्सा...