गिरडीह, फरवरी 25 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के अथक प्रयास पर औरंगाबाद बिहार से लापता खुरचुट्टा लालपुर के युवक जागेश्वर रजवार दो दिनों बाद सोमवार को डेहरी ऑन-सोन के बगल बरुण थाना से बरामद किया गया। बरुण थाना की पुलिस ने विभागीय प्रक्रिया के बाद उसे हरिला पंचायत के मुखिया सुधीर रजवार को जिम्मानामा में दे दिया गया। लापता युवक के मिल जाने के बाद परिजनों के मुराझाए चेहरे पर खुशी लौट आई है। औरंगाबाद से युवक के अचानक लापता होने की सूचना मिलने के बाद परिजन काफी परेशान थे। स्थानीय मुखिया सुधीर रजवार को इसकी सूचना मिलने पर मुखिया ने बेंगाबाद थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी और मदद की गुहार लगाई। थाना प्रभारी ने दूरभाष पर औरंगाबाद से लेकर बरुण थाना संपर्क स्थापित कर लापता युवक को बरामद करने में कामयाबी हासिल की। फ...