बागपत, जुलाई 17 -- कांवड़ यात्रा के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने का इनपुट मिलते ही पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। उसने जिलेभर में सुरक्षा का पूरा खाका तैयार कर लिया है। चेतावनी दी गई है कि यदि माहौल खराब करने का प्रयास किया गया, तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कांवड़ यात्रा के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने का इनपुट मिलते ही पुलिस-प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई है। यहीं, कारण है कि इस बार पुलिस कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर खासी सतर्क दिखाई दे रही है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस बारे में खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं। उनका कहना है कि खतरे को लेकर कोई स्पेशिफिक इनपुट नहीं है, लेकिन पुलिस अलर्ट है। पुलिस ने सांप्रदायिक माहौल को लेकर सुरक्षा का फुल प्रूफ प्लान तैयार किया है। पांच हजार से अधिक जवानों की ड्यूटी कांवड़...