प्रयागराज, फरवरी 25 -- झूंसी। नई झूंसी चौकी के सामने रहने वाले मो. कासिम को पुरानी खुन्नस के चलते पड़ोसियों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया। कासिम सब्जी की दुकान चलाता है। उसने बताया कि रविवार रात दुकान से लौटा था, तभी पड़ोसी मो. शेखू, ताजबाबू व अलकमा, रूबी के साथ घर पर चढ़ आए और गाली देने लगे। विरोध करने पर सभी लाठी-डंडे से उसे जमकर पीटा। शोर सुनकर कासिम के परिजन भी आ गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...