बागेश्वर, नवम्बर 21 -- कांडा। तहसील के खुनौली के हरज्यू मंदिर में बैसी पूजा का शुभारंभ हो गया है। पूजा में क्षेत्र के ग्रामीण सामूहिक रूप से ग्यारह दिनों तक पूजा- अर्चना करेंगे। प्रवासी भी पूजा में शामिल होने के लिए ईष्टदेव के दरबार में पहुंचने लगे हैं। उन्होंने मन्नत पूरी होने पर विशेष पूजा की। शुक्रवार को पुरोहित हेम चंद्र उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर पूजा कराई। सुबह, दिन शाम तथा रात में आयोजित आरती के दौरान देवडांगरों ने अवतरित होकर ग्रामीणों को आशीर्वाद दिया। पुजारी गणेश कांडपाल ने बताया कि बैसी पूजा का आयोजन पूर्वजों के समय से किया जा रहा है। ग्राम प्रधान जया देवी ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पूजा में पहुंचने की अपील की है। इस मौके पर देवीदत्त कांडपाल, मदन कांडपाल, दीप चंद्र, संतोष पांडेय आदि मौजूद रहे।...