बदायूं, सितम्बर 14 -- ब्लाक जगत के गांव खुनक बुखार का कहर जारी है। बड़ी संख्या में लोग ग्रस्त हैं और उपचार देने को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप नहीं लगाया गया है। जिसकी वजह से झोलाछापों से उपचार ले रहे हैं। वहीं बुखार की जांच मलगांव पर चल रही निजी पैथलॉजी लैब पर करा रहे हैं। जिसमें फैलसीपेरम मलेरिया पॉजीटिव निकल रहा है। गांव के रामदयाल, खुशबू, अभय कुमार, शिवानी बुखार ग्रस्त हैं और झोलाछापों से इलाज ले रहे हैं। लोगों ने बताया कि गांव की नाली चोक हो चुकी हैं जिनमें कीचड़ भरी हुई है। जिसकी वजह से गांव में गंदगी फैली हुई और नाली से दुर्गंध आती है और गांव में सफाई कर्मी नहीं आता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...